संभल: राम जन्म भूमि आंदोलन से जुड़े राम जन्म भूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राम विलास वेदांती ने मंदिर विवाद को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राम मंदिर का मुद्दा एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है. वेदांती ने कहा कि हम मंदिर निर्माण के लिए 2019 का इंतजार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 2018 में 6 दिसंबर से ही निर्माण शुरू हो इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वार्ता चल रही है. वेदांती संभल जिले के ऐचोडा कम्बोह में चल रहे 5 दिवसीय कल्कि महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इसके लिए संत आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस, मुस्लिम सुन्नी पर्सनल लॉ बोर्ड, इमाम और मौलवियों से बातचीत करें ताकि मंदिर का निर्माण हो सके.


वेदांती ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय समस्या हो चुकी है और अब हम चाहतें है कि आपसी समझौते के आधार पर हिन्दू मुस्लिम मिलकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करायें. उन्होंने कहा कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक भारत मे शांति नही होगी. इसलिए हमारा निवेदन है कि इस समस्या के समाधान के लिए सभी लोग आगे आयें.


बता दें कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं अयोध्या में राम मंदिर को लेकर राजनीति तेज होने लगी है. राम मंदिर पर अभी तक सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने की बात कहने वाले बीजेपी नेताओं के सुर बदलने लगे हैं. बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि हिंदू एक हो जाएं तो मंदिर का निर्माण कोई नहीं रोक सकता. वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपने बयान से यूटर्न लेते हुए कहा है कि जब तक मंदिर नहीं बनता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. मौर्य ने पहले कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए.


वीएचपी के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंहल की बरसी पर हुए कार्यक्रम में केशव मौर्य ने मंदिर निर्माण की उनकी इच्छा को हर हाल में पूरा करने का एलान किया. उन्होंने अशोक सिंहल को हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा करार दिया और कहा कि हिंदुत्व को उनके जैसा नेतृत्व कभी नहीं मिल सकता.